IPL 2020: Ben Stokes ने अपनी शतकीय पारी को किया पिता को समर्पित, हुए भावुक | Oneindia Sports

2020-10-26 197

Ben Stokes made a match-winning unbeaten hundred to spur Rajasthan Royals to a stunning eight-wicket win over Mumbai Indians on Saturday. Ben Stokes then raised his bat as a tribute to his father, who is recovering from an illness in New Zealand. Stokes arrived for the IPL 2020 a couple of weeks into the tournament as he was tending to his father. The England all-rounder was struggling to make an impact so far and Stokes made his presence felt in the most emphatic of ways.

आईपीएल के 13वें सीजन के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया। राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के शानदार 60 रनों की पारी और सूर्यकुमार यादव के 40 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जवाब में बेन स्टोक्स ने नाबाद 107 और संजू सैमसन के नॉटआउट 54 रनों की बदौलत इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।

#IPL2020 #RRvsMI #BenStokes